पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकया गांव निवासी जनेश्वर चौधरी की सोमवार की रात में मछली चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पड़ोस के रामपुर स्थित डैम के पास से जनेश्वर को पकड़ा और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने उसे अधमरा कर सड़क पर फेंक दिया।
घटना का पता चलने पर जनेश्वर का पुत्र वहां पहुंचा। वह पिता को अस्पताल ले जाने लगा लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी। रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
मंगलवार को एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, विधायक आलोक चौरसिया ने चैनपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने सभी आरोपियों को दस घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम पुलिस को दिया है।
एक आरोपी गिरफ्तार
चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पुत्र मंदीप चौधरी के बयान को आधार बनाते हुए कोशियारा गांव निवासी आरोपी बिन्दा चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तार के लिए छापामारी की जा रही है। मंदीप ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे गांव के संजय चौधरी, दीपन चौधरी सहित चार-पांच अन्य लोगों के साथ उसके पिता रामपुर डैम में मछली मारने की बात कह कर घर से निकले थे।
करीब एक बजे रात में पंचायत समिति सदस्य ने फोन कर सूचना दी कि बोकया गांव निवासी राजदेव चौधरी के घर के सामने मुख्य सड़क पर जख्मी हालत में उसके पिता पड़े हैं। सूचना पाते ही दादी को लेकर वह वहां पहुंचा। घायल जनेश्वर ने उन्हें बताया कि अन्य लोग डैम में उतरकर मछली मार रहे थे।
इसी दौरान मछली पालक मझिगवां के अरुण चौरसिया, कोशियारा के बिंदा चौरसिया, मनसोख चौरसिया एवं वशिष्ठ चौरसिया ने उसे किनारे पर देखकर पकड़ लिया। चारों ने उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और रामपुर गांव ले जाकर लाठी से बुरी तरह पीटा। इसके बाद यहां फेंककर भाग गए।
पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि आरोपी उसे भी रात में फोन कर वहां बुला रहे थे। रात होने के कारण वह घटना स्थल पर नहीं गये। करीब एक घंटे बाद उन लोगों ने गांव के राजदेव चौधरी के घर के सामने मुख्य सड़क पर जनेश्वर के जख्मी हालत में होने की सूचना दी। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत जनेश्वर के परिजनों को दी।