रायगढ़। 11 सितंबर की शाम सवा 5 बजे खरसिया राइनो को सूतीघाट पतरापाली के पास रोड़ एक्सीडेंट का इवेंट मिला । इवेंट पर तत्काल खरसिया राइनो-1 में आरक्षक भगवती प्रसाद लक्ष्में एवं म्त्ट वाहन चालक संदीप दर्शन मौके पर पहुंचे । मोटर सायकल का चालक रोड़ किनारे खड़ी कार को पीछे से ठोंकर मार कर घायल पड़ा था, उसकी स्थिति देख राइनो के जवान बिना वक्त गंवाये घायल को ब्भ्ब् खरसिया लेकर उसका इलाज प्रांरभ कराये ।
आरक्षक भगवती प्रसाद लक्ष्में द्वारा घायल के आईडी, मोबाइल नम्बर से उसके परिजनों को उसके एक्सीडेंट होने की जानकारी देकर सुरक्षित होना बताये । घायल का नाम उमेश कुमार चंद्रा पिता राजेंद्र कुमार चंद्रा उम्र 19 वर्ष सा. मोहाभाठा चोरिया थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा का होना पता चला । उसके पिता ने बताया कि वे रायगढ़ में काम करते हैं गांव में राशन कार्ड से चावल मिलने की जानकारी मिलने पर उमेश चावल लेने घर गया था जो चावल लेकर रायगढ़ आ रहा था और दुर्घटना हुई । घायल उमेश चंद्रा एवं उसके परिजन डॉयल 112 स्टाफ को उनके कार्य के प्रति साधुवाद दिये ।
