मना करने पर भी नहीं माना बजुर्ग, रास्ते मे लकड़बग्घे ने किया हमला, वीडियो वायरल होने से मचा हडकंप….WATCH VIDEO

by Kakajee News

महाराष्ट्र के पुणे में एक लकड़बग्घे ने दो आदमियों पर हमला कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक सप्ताह बाद, महाराष्ट्र वन विभाग ने कहा है कि घटना को शूट करने वाले वीडियोग्राफर ने एक व्यक्ति को चेतावनी दी थी कि उस रास्ते पर न जाएं वहां लकड़बग्घा है लेकिन आदमी नहीं माना और आगे चला गया। हालांकि घायल लकड़बग्घा बाद में एक वाहन की चपेट में आने से मर गया।

डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (जुन्नार डिवीजन) जयरामगौड़ा आर ने कहा, हमने वीडियो शूट करने वाले आदमी का पता लगा लिया है। वह उन टूरिस्ट के ग्रुप में था जो उसी इलाके में एक मंदिर में थे। टूरिस्टों के ग्रुप ने कुछ समय पहले ही लकड़बग्घे देख लिया था और बुजुर्ग आदमी को उस रास्ते से जाने से मना किया था. लकड़बग्घा सड़क के बहुत करीब मौजूद था।

लेकिन बुजुर्ग ने कहा कि इलाके में लकड़बग्घे आम हैं और उसी दिशा में आगे चल दिया . इसके बाद से आदमी ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। जयरामगौड़ा ने कहा कि लकड़बग्घे के हमले बहुत कम होते हैं। उन्होंने कहा कि जानवर ने शायद भूख-प्यास और चोट के कारण दो लोगों पर हमला किया।

जयरामगौड़ा ने यह भी कहा कि वन विभाग ने गश्त और जागरूकता अभियान चलाकर इलाके में चौकसी बढ़ा दी है. जयरामगौड़ा ने यह भी कहा कि वन विभाग ने दो घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Posts