एक दिन की बारिश में जलमग्न हुआ चंद्रपुर का अस्पताल, धर्मशाला और कर्मचारियों क्वार्टर, सड़क में चलने लगी नाव

by Kakajee News

चंद्रपुर। सितंबर माह में प्रदेश के अलग अलग जिलों में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है। इसी बीच चंद्रपुर नगर पंचायत में एक दिन की बारिश ने जन जीवन का खासा प्रभावित किया है। इस बारिश से पंचायत कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय के अलावा कर्मचारियों के क्वार्टर में पानी भर गया है। आलम यह है कि यहां सड़क में नाव चलने लगा है।


छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की चंद्रपुर नगर पंचायत में एक दिन की बारिश ने स्थिति को बद्तर कर दिया है। पंचायत कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर, अस्पताल और कर्मचारियों के क्वार्टर सब पानी में डूब गए हैं।

स्थिति यह हो गई है कि सड़क पर नाव चलानी पड़ रही है। गुरुवार को नगर पंचायत CMO मोहन विश्वकर्मा दफ्तर में फंस गए। इसके बाद राजस्व अधिकारी और अन्य कर्मचारी नाव चलाते हुए उन्हें लेने के लिए पहुंचे।

जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी था। शुक्रवार को इससे जरूर थोड़ी राहत मिल गई, लेकिन एक दिन पहले इसने हालात बिगाड़ दिए। नगर पंचायत चंद्रपुर में जल भराव हो गया। सड़कों पर करीब 4 फीट तक पानी भरा है। इसके चलते वहां स्थित अस्पताल, धर्मशाला और कर्मचारियों के क्वार्टर तक डूब गए। इसके बाद उन्हें सब खाली कर वहां से जाना पड़ा। इस दौरान कार्य कर रहा रहे CMO मोहन विश्वकर्मा वहीं फंस गए थे।

Related Posts