केमिकल से गलाने को रखी थी लाश, रात में हो गया भयंकर विस्फोट, एफएसएल की टीम करेगी जांच

by Kakajee News

नगर थाना के बालूघाट श्रीराम मंदिर के समीप शनिवार रात को एक बंद मकान में गलाने के लिए ड्रम में केमिकल भर रखी गई लाश से जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट से इलाके में सनसनी मच गई। लाश को प्लास्टिक के ड्रम में डालकर ऊपर से केमिकल डाल दिया गया था। रात करीब आठ बजे ड्रम में विस्फोट से मामले का खुलासा हुआ।

घटना तीनमंजिले मकान के सबसे ऊपरी मंजिल पर बने फ्लैट में घटी। उस फ्लैट में रहने वाला किरायेदार सुभाष कुमार गायब था। ड्रम वाले कमरे में ताला बंद था। ताला तोड़कर अग्निशमन की टीम ने कमरे में प्रवेश किया। इसके बाद दृश्य देखकर जवानों के रोंगटे खड़े हो गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई।

नगर थानेदार ओमप्रकाश समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। किरायेदार सामने नहीं आया। पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की। उन्होंने खुद को घटना से अंजान बताया। इस संबंध में एसएसपी जयंतकात ने बताया कि करीब पांच दिन पुराना शव ड्रम में मिला। शव बिलकुल सड़ चुका था।

टुकड़ों में काटने के बाद शव को ड्रम में डाला गया था। शव महिला या पुरुष का है, यह भी स्पष्ट नहीं है। छानबीन के बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। रविवार को एफएसएल की टीम पहुंकर छानबीन करेगी। अधिकारियों ने बताया कि किरायेदार सुभाष शराब का सिंडिकेट चलाता है। उसके यहां डिलीवरी ब्वॉय भी काम करते हैं।

करीब पांच-छह दिन पूर्व हत्या कर शव को ड्रम में डालकर केमिकल से गलाया जा रहा था। इस दौरान केमिकल से विस्फोट हो गया। हालांकि कमरे से विस्फोट की आवाज सुनकर पहले लोगों ने गैस सिलेंडर से हादसे की आशंका जताई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम धुआं निकल रहे कमरे के पास पहुंची। कमरे का ताला तोड़ा गया। इसके बाद ड्रम में सड़ा शव देखकर सभी सन्न रह गए। पुलिस शराब के धंधे व प्रेम प्रसंग समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

किरायेदार सुभाष के गिरफ्त में आने से खुलेगा मामला
किताब व्यवसायी के मकान के सबसे ऊपरी मंजिल पर घटना घटी। मकान में ग्राउंड फ्लोर के अलावा ऊपर में दो और मंजिल है। सभी मंजिल पर दो दो फ्लैटनुमा मकान हैं। पुलिस ने मकान मालिक व आसपास के लोगों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। सुभाष कुमार ने कुछ माह पूर्व मकान किराये पर लिया था।

वह पास के मोहल्ले का निवासी है। मोहल्ले में जलजमाव की बात कहते हुए किराये पर मकान लिया। हालांकि वहां पर वह परिवार को नहीं लाया था। पुलिस सुभाष की तलाश कर रही है। नगर थानेदार ने बताया कि किरायेदार के पकड़ में आने पर मामले का खुलासा हो सकेगा। उससे पूछताछ के बाद ही शव से जुड़ी बातें सामने आ सकेंगी।

विस्फोट से घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त
विस्फोट के बाद कमरे व आसपास की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। खिड़कियों का शीशा बिखरा मिला। दूसरी मंजिल पर घटना के कारण घर में रह रहे लोग कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। विस्फोट वाला कमरा बिलकुल खाली था। कमरे के बीचोबीच ड्रम था। उसके आसपास कोई सामान नहीं था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि पूरी प्लानिंग के साथ केमिकल से शव को गलाने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान केमिकल विस्फोट हो गया।

एफएसएल की टीम आज की जांच पर नजर
रविवार को एफएसएल टीम की जांच से शव के बारे में अधिक जाकारी मिल सकेगी। साथ ही केमिकल के बारे में भी खुलासा हो सकेगा। केमिकल से शव डिस्पोजल के इस मामले से पुलिस की टीम हैरत में है। देर रात तक पुलिस की टीम मौके पर रही। इसे लेकर आसपास के लोग भी मकान के पास जुटे रहे। तब कमरे से निकल रही बदबू से लोगों का हाल बेहाल था।

Related Posts

Leave a Comment