जारी है गजराजों का कहर…3 घरों को तोड़ा, 25 किसानों की फसलों को रौंदा, क्षेत्र में 39 हाथियों का दल कर रहा विचरण…..पढिये पूरी खबर

by Kakajee News

कोरिया डेस्क न्यूज। छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में गजराजों का आतंक जारी है। इस दौरान जंगली हाथियों के द्वारा कभी किसानों के घरों को तो कभी उनके फैसलों को चंद मिनटों में रौंद दिया जाता है। कोरिया क्षेत्र में पिछले कई दिनों से 39 हाथियों ने एक बार फिर से 3 घरों को तोड़ दिया है। वहीं 25 किसानों की फसलों को रौंद दिया है। इसके बाद बुधवार सुबह बेलकामार जंगल से लगे नदी में घंटों नहाते रहे। ग्रामीणों ने उन्हें काफी खदेड़ना का प्रयास किया। इसके बावजूद हाथियों का दल अब भी बेलकामार के जंगल में ही मौजूद है।

वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। इन्हीं 39 हाथियों ने 4 दिन पहले जिले में 20 किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था। बताया गया है हाथी का झुंड पिछले 11 दिनों से जिले के अलग-अलग जंगलों में घूम रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी दहशत है।

पता चला है कि मंगलवार रात को ये हाथी दल बेलकामार जंगल से लगे गांव कटकोना,सकडा के आस-पास घूमता रहा। हाथियों ने कटकोना गांव में ही 3 मकान कों तोड़ा है और 25 किसानों की फसलों को बर्बाद किया है। इससे पहले सोमवार को बेलकामार जंगल के पास ही इस झुंड को खदेड़ रहे एक ग्रामीण पर हाथियों ने हमला कर दिया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हुआ था। फिलहाल उस ग्रामीण का इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ये हाथी पिछले 11 दिनों से जिले के कोरिया वन परिक्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घूम रहा है। खासकर ये दल कोरिया और कोरबा जिले की सीमा से लगे गांव में ज्यादा घूम रहा है। लोगों को 4 दिन पहले हाथियों के इस बड़े झुंड आने की खबर उस समय लगी थी। जब ये झुंड अचानक से खड़गवां वन रेंज के अमझर, केराकछार में पहुंच गया था। यहां हाथियों ने 20 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद। एक घर को भी तोड़ दिया था। उस दौरान भी ग्रामीणों ने उन्हें काफी भगाने का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं रहे थे।

Related Posts