रायगढ़ । रायगढ़ जिला के लैलूंगा में विगत दिन रात्रि को लैलूंगा अग्रवाल समाज के प्रतिष्टित नागरिक और राइस मिल व्यवसायि मदन मित्तल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजू मित्तल की घर मे घुस कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जिससे पूरे जिले का अग्रवाल समाज स्तब्ध है।रायगढ़ अग्रवाल समाज ने इस घटना के विरोध में न्याय और जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाल कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौपा था।घटना को 48 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी घटना का कोई सुराग नही मिला जिसको लेकर रायगढ़ के अग्रवाल समाज में रोष है।इसी कड़ी में शनिवार की शाम अग्रवाल समाज ने लैलूंगा हत्याकांड को लेकर समाज की बैठक स्थानीय अग्रोहा भवन मे बुलवाई जिसमें सैकड़ो की संख्या में अग्रबंधू शामिल हुए सभी ने एक स्वर में घटना की कड़ी निंदा और विरोध किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार को शाम 5 बजे पूरे रायगढ़ के अग्रवाल समाज द्वारा मौन रैली निकाल कर और काली पट्टी लगाकर न्याय और गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में नगर के लगभग अधिकांश अग्रवाल समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।सभी ने अपने-अपने सुझाव दिये मौन रैली के बाद भी जल्द से जल्द मित्तल दंपति को न्याय नही मिलने गिरफ्तारी नही होने पर समाज ने उग्र आंदोलन के भी संकेत दिए।मौन रैली नटवर स्कूल से प्रारंभ होकर सत्तीगुड़ी चौक,घड़ी चौक,हंडी चौक, हटरी चौक,सुभाष चौक से मंदिर चौक, गोपी टॉकीज़ से अग्रसेन चौक, गांधी प्रतिमा चौक तक जाएगी।गाँधी प्रतिमा चौक (श्याम टाकीज चौक) में मोमबत्ती जला कर मित्तल दंपती को श्रद्धांजलि दी जाएगी।सभी अग्रबंधु जाँच में हो रही देरी के विरोध में काली पट्टी भी पहनेंगे।अग्रवाल समाज रायगढ़ ने नगर के सभी अग्र बंधुओ से अपील की है कि शाम 5 बजे अपने प्रतिष्ठान बंद कर अधिक से अधिक रैली में शामिल होवे.मौन यात्रा के समय सभी अग्रबंधु घर के बाहर मोमबत्ती जला कर मित्तल दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित करे।
बैठक में रायगढ़ अग्रसमाज से प्रमुख रूप से वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल,बजरंग महमिया,विष्णु अग्रवाल (चद्रपुरिया),पूर्व सभापति सुरेश गोयल,श्री अग्रसेन सेवा संघ के कर्यवाहक अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा),पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया,गोपाल अग्रवाल (वकील), अनूप रतेरिया,अग्रोहाधाम विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,पवन अग्रवाल (कुडुमकेला),विनोद बटटीमार,आनंद अग्रवाल (राधेश्याम),मुकेश केड़िया,सुभाष बापोडिया,नटवर बंसल,नटवर जैन,बजरंग अग्रवाल (जूटमिल),शिव लालटंकी,अनिल अग्रवाल (लालटंकी),मुकेश गोयल (कालिंदी कुंज),कमल सावड़िया,राजेश अग्रवाल (बब्बल),कमल बंसल,मनोज बंसल,शिव तायल,पंकज गोयल,रबाट अग्रवाल (लालटंकी),अनिल गर्ग,राजेन्द्र अग्रवाल (चेंबर),राजेश अग्रवाल (चैम्बर), गौतम अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल (तुलसी),बंटी सिंघानिया,कमल अग्रवाल आशाराम, गब्बर डालमिया,अनिल डालमिया,कमलेश रतेरिया,आनंद नहाडिया, हरिओम रतेरिया, शिव जिंदल, मनीष पालीवाल, प्रकाश निगानिया,शक्ति अग्रवाल, विमल अग्रवाल (रक्तविर),अधीश रतेरिया,ऐश अग्रवाल,नरेश अग्रवाल (जूटमिल),विकास निगानिया (कृष्णा विहार) सहित सैकडो की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे।