गृह निर्माण मंडल में चल रहा बाबूराज

by Kakajee News

रायगढ़ जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल याने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में बीते कई दिनों से बाबूराज का बोल बाला है और यहां उनके इशारे बिना फाईल से एक कागज भी नही हिलता। इतना ही नही इस बाबूराज के चलते हाउसिंग बोर्ड के कई बड़े काम लटके हुए हैं।


जानकार सूत्रों के अनुसार इस कार्यालय में कार्यरत कई बाबू वर्षो से एक ही टेबल में जमे हैं और वहां काम करने वाले ठेकेदार को धौंस दिखाकर विकास संबंधी कार्यो को भी रोकने में सफल हो जाते हैं।

एक ठेकेदार ने अपना नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि इस कार्यालय में एक सब एसडीओ तो 2012 से अभी तक पदस्थ है और उसके उपर लड़की छेड़छाड का आरोप लगने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होनें से यहां उस एसडीओ सहित सभी बाबूओं के हौसलें बुलंद हैं उस ठेकेदार का यह भी कहना है कि कोई भी कालोनी के निर्माण कार्य या उसके विकास संबंधी कार्यो को अगर ठेकेदार पूरा कर देते हैं तो छोटे से छोटे रोडे लगाकर काम को भी प्रभावित करते हैं।

मजे की बात यह है कि इस बाबू राज की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को है लेकिन इनके उपर कार्रवाई इसलिए नही हो रही है कि वे उनका पुराना राज न खोल दे। बहरहाल 2012 से अब तक पदस्थ एक एसडीओ के यहां लगातार काम करने से यह बात साफ हो जाती है कि हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय में एक तरफा बाबूओं एवं छोटे अधिकारियों की चलती है और किसी की सुनवाई नही होती।

Related Posts