पूरे देश में एक साथ लांच होगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने बताई अपनी तैयारी

by Kakajee News

कोरोना महामारी के नई रूप के सामने आने के बाद दुनिया में हड़कंप मचा है। वहीं भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज हैं। शुक्रवार को सरकार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद उसे पूरे देश में एक साथ लांच करने की तैयार की जा रही है। इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 7000 से अधिक जिला स्तरीय प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है। इसमें सिर्फ लक्षद्वीप शामिल नहीं है,जहां 29 दिसंबर से यह काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें, बाकी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। कोशिश यही है कि जल्द से जल्द एक प्रभावी वैक्सीन बने और इसकी टीके सभी को लगाए जाएं।

Related Posts