रायपुर के वार्ड नम्बर 32 में विकास को मिलेगी गति

by Kakajee News

रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 9 के लोक कर्म विभाग के माध्यम से नगर निगम के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 32 के तेलीबांधा मुख्य मार्ग के किनारे जैतखम्ब के समीपस्थ शीघ्र नवीन सतनाम भवन सह व्यवसायिक परिसर का निर्माण एवं विकास कार्य करवाया जायेगा. आज प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने वहां पहुंचकर अधोसंरचना मद के अंतर्गत एक करोड़ 58 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन विकास कार्य का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्य का शुभारम्भ महापौर एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन,निगम एम. आई. सी. सदस्य ज्ञानेश शर्मा, अजीत कुकरेजा, वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद श्रीमती सीमा संतोष साहू, सतनामी समाज के सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री के. पी. खांडे, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, निगम अधिकारियों की उपस्थिति में किया. मन्त्री डॉक्टर डहरिया ने सम्बंधित निगम अधिकारियों को स्थल पर तत्काल राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्रदत्त स्वीकृति के अनुसार नवीन सतनाम भवन सह व्यवसायिक परिसर के निर्माण एवं विकास कार्य का प्रारम्भ करवाकर नौ माह की तय समयसीमा के भीतर सतत मानिटरिंग करते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ जनहित में जनसुविधा हेतु पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये. वहां भूमिपूजन के अवसर पर पहुँचने पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया का महापौर, सभापति, एम. आई. सी. सदस्यगणों, पार्षदगणों ने बुके देकर आत्मीय स्वागत किया. वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा संतोष साहू ने वार्डवासियों की ओर से वार्ड में एक करोड़ 58 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन सतनाम भवन सह व्यवसायिक परिसर के नये विकास एवं निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करने पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे को समस्त वार्डवासियों की ओर से धन्यवाद दिया.

Related Posts