रायगढ़। आरसीटी कप टी-20 अपने अंतिम मुकाम पर पहुंचकर फायनल की दहलीज पर आ चुका है जिसमें फायनल की दौड़ में पाली फाईटर व काईजर रायल्स पहुंचे हैं। आयोजन समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, विनय साहू ने बताया कि आज खेले गए प्रथम सेमीफायनल मैच में संस्कार स्काई को पाली फाईटर ने संघर्षपूर्ण मैच में 5 विकेट से हरा दिया। संस्कार स्काई ने पहले खेलते हुए 134 रन बनाये जिसमें अमित कुंवर का शानदार अर्धशतक एवं अभिषेक यादव का 45 रन शामिल है। इसके जवाब में पाली फाईटर ने धीमी मगर ठोस शुरूआत करते हुए अपनी विजय यात्रा को पूरा किया जिसमें आशीफ खान व विकास द्विवेदी की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 19 ओव्हर में 135 रन बनाकर विजय प्राप्त की। मैच के मैन ऑफ द मैच विकास द्विवेदी रहे।
दुसरे मैच में काईजर रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए रायगढ़ राईजिंग की टीम ने आसानी से घुटने टेक दिये और मात्र 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें रायगढ़ राईजिंग की तरफ से तुलसीराम सिदार ने शानदार 6 विकेट लिये। लेकिन टीम को जीता नहीं पाये। दुसरी तरफ नितिश साहू ने काईजर रायल्स की तरफ से 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता और टीम को भी जीता दिया। मैच के अम्पायर मानस कुमार व पियूष साहू रहे। स्कोरर महेश दत्त मिश्रा तथा दीपक साहू रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा नेता मंजूल दिक्षीत व उद्योगपति अनूप बंसल के द्वारा खिलाड़ी को प्रदान किया गया।
फायनल आज
समिति के सदस्य विनय साहू व प्रशांत शर्मा ने बताया कि आरसीटी कप का फायलन मैच प्रात: 10:30 बजे से लाल मैदान पर आरंभ होगा। जिसमें मैच काईजर रायल्स पाली फायटर के बीच खेला जायेगा। फायनल मैच मेें ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेल प्रेमियों को पहुंचने की अपील आयोजन समिति के मुख्य सदस्य रामचंद्र शर्मा व अन्य सदस्यों ने की है।
