रायगढ़। जिला क्रिकेट संघ द्वारा सीएससीएस के निर्देश पर आने वाले सत्र के लिए अंडर 16 का ट्रायल लिया गया।
सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि अंडर 16 का ट्रायल संस्कार पब्लिक स्कूल कैंपस में सीमेंट पिच पर लिया गया। ट्रायल के पूर्व चयनकर्ता पंकज बोहिदार और महेंद्र साव, जफर उल्लाह सिद्धकी ने बच्चों का फिटनेस टेस्ट लिया। तत्पश्चात चयनकर्ताओं ने खिलाडिय़ों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के प्रदर्शन के आधार पर ट्रायल लिया। ट्रायल में अंतरिम टीम की लिस्ट जारी की गई, इन खिलाडिय़ों की अंतिम सूची ट्रायल, कागजात जांच व मैच पश्चात जारी की जायेगी।
फिलहाल जारी अंतरिम सूची इस प्रकार है:-
कृषांक नायडू, ईशांत आर्या, हर्ष यादव, लोकेष चक्रधारी, अंकित यादव, विवेक दूबे, स्नेह छाबड़ा, प्रत्युष पाण्डेय, सक्षम चौबे, प्रसिद्ध पाण्डेय, आयान साहू, आर्यान रतेरिया, चंद्रहास दूबे, सौर्य अग्रवाल, फैजान हुसैन, रूद्रांश गोयल, शिशिर दीक्षित, विकास यादव व अर्णव मोड़क शामिल हैं। चयनित खिलाडिय़ों को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही आगे का कार्यक्रम जल्द ही बताया जाएगा, इसकी घोषणा की गई।
