नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद में सबसे ज्यादा अगर कोई प्रताड़ित है तो वहां युवा साथी हैं ,जो लगातार बेरोजगारी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं | सरकार ने बड़े-बड़े सपने तो दिखाएं लेकिन नाहीं उन्हें भत्ता मिला और ना ही उन्हें नौकरी मिल रही है | तीन साल हो गए सरकार को न बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा ,जिनके गर्मी में गौठान से गोबर बह जाए क्या बात है सरकार की उसके बाद भी सरकार पुरस्कृत हो और बढ़ की बात है |
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद में सबसे ज्यादा अगर कोई प्रताड़ित है तो वहां युवा साथी हैं ,जो लगातार बेरोजगारी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं | सरकार ने बड़े-बड़े सपने तो दिखाएं लेकिन नाहीं उन्हें भत्ता मिला और ना ही उन्हें नौकरी मिल रही है ,लगातार कटौती हो रही है और इससे काफी हमारे युवा साथी है वह परेशान है वास्तविक में उन्हें रोजगार की जरूरत है ,उन्हें नौकरी की जरूरत है ,जीविका की जरूरत है | उन्होंने कहा कि ना यहां रोजगार दे पा रहे हैं ,आजीविका के साधन दे पा रहे हैं और प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगार बढ़ी है है तो प्रतिशत में भी जो वृद्धि हुई | कांग्रेसी भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुआ है और इसलिए युवा हताश और निराश है |
जवानी और पानी की कीमत का आकलन अगर नहीं कर पाएंगे तो वह प्रदेश आगे नहीं बढ़ पाएगा
उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश का युवा जवानी अगर खाली बैठी हो जवानी और पानी की कीमत का आकलन अगर नहीं कर पाएंगे तो वह प्रदेश आगे नहीं बढ़ पाएगा | ऐसे लोगों को बैठने के बजाय उनके हाथ में काम होना चाहिए और उस दृष्टिकोण से रोजगार सृजन की आवश्यकता है | सरकार ने तो कहा कि हर ब्लॉक में फूड पार्क बना देंगे उन्हें नौकरी दे देंगे भत्ता देंगे , 3 साल का समय निकल गया कहां है बता कहां है भत्ता , कहां है फुटपार्क , कहां है बेरोजगारों का रोजगार ,जिनके गौठान से गर्मी में गोबर बह जाए क्या बात है इस सरकार के उसके बाद भी सरकार पुरस्कृत हो |