रायगढ़ । आज दिनांक 28 नवंबर को जिला भाजपा कार्यालय में वार्ड क्रमांक 9 नगर निगम रायगढ़ के उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। बैठक में रायगढ़ शहर मंडल में निवासरत जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी व मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे, उक्त बैठक
उपचुनाव की रणनीति बनाने और मार्गदर्शन के लिए रखी गई थी, जिसमें कांग्रेस सरकार की असफलताओं को लेकर जनता के बीच भाजपा का कार्यकर्ता जाएंगे और भूपेश सरकार व 2019 के निगम चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादों जिसके कारण कांग्रेसी सत्ता में आई थी, उन सभी झूठे वादों को लेकर के भाजपा उपचुनाव में मतदाताओं के बीच जाएगी।
प्रदेश के पूर्व मंत्री और रायगढ़ के चुनाव प्रभारी श्री अमर अग्रवाल ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को फोन से संबोधित करते हुए कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे जोश और पूरे उत्साह के साथ उपचुनाव के इस मैदान में उतर रहा है और मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं और भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ जो असंतोष है उसको लेकर भाजपा का कार्यकर्ता जन जन तक जाकर इस उपचुनाव में विजय का बिगुल फूंकेगा।

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनाओं का लाभ गरीब जनता को छत्तीसगढ़ में नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर भाजपा आम आदमी के बीच जाएगी। उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल भल्ला, सुभाष पांडे, विलिश गुप्ता, पूनम सोलंकी,पवन शर्मा, महेंद्र यादव, अनुपम पाल, शीला तिवारी, सीनू राव, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, सुमित शर्मा, नवधा मिरी, शोभा शर्मा, सुरेंद्र पांडे, तेज सिंह गहलोत, मेहरून्निसा, अनवर ,जफर मलिक, सूरज शर्मा, सुशीला चौहान ,शकुंतला रतेरिया, दुर्गा देवांगन, नेहा देवांगन, मनीष गांधी, अभिलाष कछवाहा, अंशु टुटेजा, शक्ति अग्रवाल , नरेंद्र ठेठवार, प्रवीण द्विवेदी, संजय अग्रवाल, प्रकाश आहूजा, आकाश मिश्रा ,जुगनू राठौर, बबलू गुप्ता ,मुकेश साहू , अदीस रतेरिया, मोहम्मद इकरार, मोहम्मद नवाब, बिना चौथा ,श्रवण सिदार, सिद्धार्थ, रंजीता देवांगन , प्रमिला आशा गुरमति देवांगन अभिषेक शर्मा इफ्तेखार चिंटू साबरी कल्पना यादव गुरुवा बाबूराव ललिता महंत गंगोत्री साय, गंगा जोल्हे ।
