179
रायपुर। राज्य सरकार में 1 दिसंबर से धान खरीदी करने जा रही है | इसे लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है । वहीं आज धान खरीदी के लिए किसानों को टोकन दिया जाएगा । आदेश के अनुसार सभी समितियों में लघु और सीमांत किसानों टोकन में प्राथमिकता दी जाएगी। 1 दिसंबर से किसान टोकन के अुनसार अपना धान बेच सकेंगे । बता दें कि 1 किसान को धान खरीदी के लिए तीन टोकन दिया जाएगा। इसके अनुसार किसान तीन बार धान बेच सकेगा । धान खरीदी केंद्रों में दो दिनों का ट्रायल रन पूरा ,कंप्यूटर और धान खरीदी के सॉफ्टवेयर की जांच पूरी |
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार 105 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में 2058 समितियों के माध्यम धान खरीदी होगी। वहीं 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरूआत से पहले केंद्रों में दो दिनों का ट्रायल रन पूरा किया गया।
