रहस्य से उठ सकेगा पर्दा, संदिग्ध मृत हुए भालू के शव को खोद कर निकाला वन विभाग ने

by Kakajee News

बालोद । बालोद जिले के ताँदुला जलाशय के डूबने क्षेत्र किल्लेबाहरा में दफन भालू के शव को आज खोदकर निकाला गया, दरअसल बालोद जिले में यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है यहां बीते माह 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में एक भालू की मौत हुई थी और उसे बिना पंचनामा बिना पोस्टमॉडम दफन कर दिया गया था जिसके बाद अचानक यह मामला सामने आया तो विभाग के कान खड़े हो गए अब आज वन विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा यहां पर भालू के शव को खोदकर निकाला गया है।
आज तांदुला नदी के किनारे बालोद वन विभाग और वेटनारी डॉक्टर घटना स्थल पहूँच दफ़न शव को बाहर निकालने की कार्यवाही में जुटी हुई हैं,मामले में अब तक बालोद वन विभाग ने अपने फारेस्ट गार्ड और डिप्टी रेंजर को सोकास नोटिस जारी कर जवाब मांगा है वहीं प्रदेश स्तर पर वन मंडल अधिकारी को जवाब मांगा जा रहा है।
सीसीएफ वाइल्डलाइफ रायपुर सतोविषा समाजदार ने पूरे मामले को लेकर कहा कि गंभीर विषय है एक वाइल्ड लाइफ एनिमल की मौत हुई है तो इन सब में सबसे पहले हमने वन मंडल अधिकारी से जवाब मांगा है और उनके जवाब के बाद हम उसके आधार पर जो छत्तीसगढ़ के सीएफ है उनके माध्यम से टीम गठन करके पूरे मामले की जांच करेंगे।
उप वन मंडल अधिकारी डिंपी बैंस ने बताया कि मामले में खोदकर शव को निकाला गया है और अब सभी तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है, यहां पर मृत भालू के शव के सभी अंग सुरक्षित हैं बारीकी से शव का परीक्षण किया जा रहा है और मौत के कारणों का पता लगाने पोस्ट मॉडम किया जा रहा है एक महीने गुजर जाने के कारण थोड़ी समस्या हो सकती है लेकिन मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment