जान बचाने चिकित्सालय परिसर में घुसा चीतल, कुत्तों का झुंड कर रहा था हमला, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया

by Kakajee News

कोरबा। कटघोरा वन मंडल के दर्री वन परिक्षेत्र में आने वाले एनटीपीसी के विभागीय चिकित्सालय में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात एक शीतल घुस गया जहां चिकित्सालय परिसर में मौजूद लोगों की नजर पड़ी। देखते ही देखते आसपास लोगों के भीड़ बएकत्रित हो गई।
बताया जा रहा है कि जंगल से भटक कर पहुंचे शीतल पर कुत्तों के झुंड उसे पर हमला कर रहे थे जिसे जान बचाकर वो अस्पताल परिसर में पहुंच गया कुत्ते वहां भी पहुंच गए जहां लोगों ने कुत्तों से बचने के लिए शीतल को पकड़ने का प्रयास किया। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग और पुलिस विभाग को दिए जहां मौके पर पहुंचे और चित्र को पकड़ने का प्रयास किया गया।
हाथ में रस्सी लेकर चीतल को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे जहां घण्टो मशक्कत के बाद किसी तरह शीतल को पकड़ा गया और जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।
स्थानीय लोगों की माने तो गर्मी के मौसम आते ही जंगल से जीव जंतु पानी और भोजन की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार शीतल जंगल से भटक कर शहर की ओर आ चुके हैं और कई बार कुत्तों का शिकार भी हो चुके हैं।
चुकी यह इलाका जंगल से घिरा हुआ है ऐसे जंगली जीव जंतु अधिक शहर की ओर दिखाई देते हैं और पहुंचते हैं। इस इलाके में शीतल के अलावा जंगली सूअर,लोमड़ी, के अलावा कई छोटे-बड़े जीव जंतु हैं।
करतला वन पर क्षेत्र में भी कुछ दिनों पहले शीतल जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा था जिस पर कुत्तों के झूलने चीतल पर हमला कर दिया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीण रोड इसकी सूचना वन विभाग को दी थी जहां शीतल का इलाज कर सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ा गया था शीतल जंगल से भटक कर पानी की तलाश में गांव पहुंचा हुआ था।
लगातार शीतल का जंगल से गांव की ओर पहुंचना एक बड़ा संकेत दे रहा है कि कहीं ना कहीं जंगल में पानी और भोजन की तलाश की कमी पड़ रही है जिसके चलते लगातार एक के बाद एक घटना सामने आ रही है संबंधित विभाग को ईश्वर ध्यान देने की जरूरत है ताकि जंगली जीव जंतुओं का संरक्षण हो सके।

Related Posts

Leave a Comment