रायगढ़। रायगढ़ शहर के वार्ड नं. 4 निवासी शंकर यादव की पत्नी कमला यादव और उसकी बेटी नेहा यादव विगत डेढ माह से लापता है। महिला के पति ने शंकर यादव ने इस मामलें की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है।
इस संबंध में परिवारिक सूत्रों ने बताया कि महिला कमला यादव 20 जून से घरघोड़ा के पास स्थित अपने मायके सामारूमा जाने के लिये बकायदा अपनी 5 साल की बेटी नेहा के साथ बैठी थी, लेकिन देर शाम तक घर नही पहुंचने पर पति तथा परिवार वालों ने सभी परिचितों से जानकारी ली पर उसका कोई पता नही चला। यहां यह भी पता चला कि 33 वर्षीय कमला यादव का अपने पति के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था। जिसके बाद वह मायके जाने के नाम पर घर से निकली थी।
महिला के पति ने यह भी बताया कि 20 जून को घर से निकली उसकी पत्नी व बेटी से उनकी 24 जून की सुबह एक बार बात हुई थी उसके बाद उनका कुछ पता नही चला। वहीं दूसरे दिन ससुराल जाने पर उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी व बेटी यहां आए ही नही। जिसके बाद उनकी खोजबीन शुरू हुई। मगर डेढ़ माह बाद भी न तो कमला यादव का कहीं पता चला और न ही उसकी पांच साल की बेटी का। परिवार अभी भी पुलिस में शिकायत देने के बाद भी कोई पतासाजी नही होनें पर खासा परेशान है। पीड़ित के पति का कहना है कि चूंकि उसकी पत्नी कमला यादव के साथ उसकी पांच साल की बेटी भी है जिसकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि आखिर दोनों गए कहां!
खोजने या पता बताने वाले को मिलेगा इनाम
कमला यादव और उसकी पांच साल की बेटी के मामले में पीड़ित परिवार के ओर से उसके पति ने अपनी पत्नी तथा बेटी का कोई भी सुराग देने या पता बताने पर बकायदा उचित ईनाम की घोषणा भी की है। पीड़ित पति का कहना है कि पुलिस अपने हिसाब से दोनों की तलाश में जुटी है तो जनता से वह आग्रह करता है कि अगर उन्हें पांच साल बेटी के साथ कोई महिला दिखती है तो 9131438784 नंबर पर सूचित करें।
