6 टीआई व पांच सब इंस्पेक्टरों के प्रभार बदले, गिरधारी साव को कोतरा रोड़ व शनिप रात्रे को चक्रधर नगर थाने की कमान

by Kakajee News

रायगढ़ । जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने आज रायगढ़ जिले के 6 थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल करते हुए उन्हें नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी है और इसी तरह पांच उप निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है जिसमें सरिया व पुसौर के उप निरीक्षकों को बडी जिम्मेदारी दी गई है।


पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा जारी आदेश में नए निरीक्षक शनिप रात्रे को खरसिया से चक्रधर नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह निरीक्षक विजय पैकरा को धरमजयगढ़ थाना से हटाकर पुलिस लाईन भेजा गया है और निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस जो जूटमिल चैकी का प्रभार देख रहे थे उन्हें हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है।

चक्रधर नगर थाना प्रभारी किरण गुप्ता को चक्रधर नगर से हटाकर थाना प्रभारी सरिया बनाया गया है और रक्षित केन्द्र में पदस्थ सुंदरलाल बांधे को थाना प्रभारी पुसौर के साथ-साथ रक्षित केन्द्र से निरीक्षक अनुरंजन लकडा को थाना प्रभारी कापू भेजा गया है। सरिया थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल को चैकी प्रभारी जूटमिल व सायबर सेल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है और इसी तरह उप निरीक्षक गिरधारी साव को थाना प्रभारी पुसौर से हटाकर थाना प्रभारी कोतरा रोड़ बनाया गया है।

खरसिया के चैकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम को चैकी से हटाकर थाना प्रभारी खरसिया की जिम्मेदारी दी गई है और इसी तरह उपनिरीक्षक अमिताब खांडेकर को खरसिया थाने से चैकी प्रभारी खरसिया भेजा गया है। थाना प्रभारी कापू में पदस्थ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Posts

Leave a Comment