Raipur News : सीएम भूपेश बघेल के अपील के बाद स्वतंत्रता दिवस डीपी फ्रेम लगाने की होड़

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ शासन ने स्वतंत्रता सप्ताह के लिए भी विशेष डीपी फ्रेम जारी किया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे हर किसी को सोशल मीडिया में लगाने की अपील की है । जिसके बाद डीपी लोगो सोशल मीडिया डीपी लगाने की होड़ मच गई । लोग इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है । बतादें प्रदेशवासियों से 11 से 17 अगस्त के बीच मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान अपने घरों, संस्थानों, दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ‘हमर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने का आग्रह किया है ।

कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू ने बताया कि इस समय पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । इसी सिलसिले में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह भी मनाया जाएगा । राज्य सरकार इस सप्ताह में हमर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है ।

शारदा साहू ने बताया कि वास्तव में हमारा तिरंगा हमारी आन, बान और शान है । इसमें हमारे पुरखों के सपने हैं । उनका संघर्ष है, बलिदान है, हमारे वीर-जवानों की गौरवगाथा है, त्याग है, शहादत है । हमारा तिरंगा हमारी सफलताओं का उत्सव है । हमारी विविधता में एकता का प्रतीक है ।

Related Posts

Leave a Comment