रायपुर। कचना तालाब में एक अधेड व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के कचना तालाब में आज एक लाश तैरती हुई मिली जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर लाश को जब बाहर निकाला गया तो वह लाश सड्डु इलाके में रहने वाले एक इंजीनियर की थी।
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला आत्महत्या से जुड़ा है। खम्हारडीह पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।