भारी बारिश: नदी-नाले उफान पर , कई गांवों का संपर्क टूटा, बस्तियां में भरा पानी छत्तीसगढ़-तेलंगाना हाईवे बंद

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। दो सिस्टम बने हैं,‎ जिनका असर बस्तर संभाग के कई जिलों में रविवार से दिख रहा है। मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

जगदलपुर और बीजापुर में पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। भारी बारिश को देखते हुए बस्तर जिले में जिला प्रशासन ने स्कूल बंद कर दिए गए हैं। नदी-नाले उफान पर होने की वजह से छत्तीसगढ़-तेलंगाना नेशनल हाईवे फिर बंद हो गया है कई गांवों का संपर्क संभाग मुख्यालय से टूट गया है। बस्तर संभाग के सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

दक्षिण बस्तर यानी बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। बीजापुर जिले में बारिश ने तबाही मचा दी है। तुमनार नदी उफान पर है। चेरपाल नाला भरने से गंगालूर और चेरपाल का संपर्क जिला मुख्यालय टूट गया है।

जाजेल नाला, शबरी नेतानार और झापरा पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। छिंदगढ़ और कोडरीपाल रास्ता बंद हो गया है। मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार की सुबह तुमनार नदी उफान पर है, जिसे आवाजाही बंद हो गई हैं। पुल के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लगी हुई है।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है। कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। कोई नुकसान की बात सामने नहीं आई है। सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और कमीश्नर से मेरी बात हुई है। प्रशासनिक अफसर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम भूपेश बघेल भी खुद जानकारी ले रहे हैं।

Related Posts