राजनांदगांव। राजनांदगांव नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक आज शुरू होते ही हंगामेदार रही कांग्रेश पार्षद ने बीजेपी के पार्षद को मारा थप्पड़। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक 17 बिंदुओं को लेकर चल रही थी इस दौरान दोनों दलों के पार्षद आपस में भिड़ गए और दोनों दलों के पार्षदों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और सदन के अंदर ही जमकर नारेबाजी हुई।
नगर निगम के टाउन हाल में सामान्य सभा की चल रही थी बैठक। बैठक शुरू होते ही दोनों दल के पार्षदों के बीच जमकर हुई नोकझोंक और हंगामेदार होने के कारण सदन जल्दी समाप्त कर दी गई। इस बीच कांग्रेस के पार्षद संतोष पर लेने भाजपा के पार्षद गगन आईज को थप्पड़ जड़ दिया।
नोकझोंक के बीच कांग्रेसी पार्षद ने बीजेपी के पार्षद को थप्पड़ मारा जिसके बाद सदन में और जमकर हंगामा मचने लगा। और घटना के बाद भाजपा पार्षद दल की बैठक है और उसका निर्णय आगे लिया जाएगा। ऐसा भाजपा पार्षद गगन आइस ने कहा।
वही कांग्रेस पार्षद संतोष पिल्ले ने कहा कि भाजपा के पार्षद सदन को चलने नहीं देना चाह रहे थे और जमकर हंगामा मचा रहे थे और लोगों को उकसाने का काम कर रहे थे और उन्होंने कहा कि बीजेपी की ऐसी आदत ही है। और दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वही संतोष पिल्ले ने कहा कि मैंने गगन को नहीं मारा है साथ ही नगर निगम अध्यक्ष पप्पू ढकेता का भी यही कहना है कि सदन में मारपीट नहीं हुई है लेकिन वीडियो में मारपीट स्पष्ट दिख रहा है।