15
सेवा भारती समिति, रायगढ़ द्वारा अपनो की दीपावली तिहार की सार्थक पहल
हिंदू समाज में त्यौहार अपने लिए नहीं ,अपनों के लिए होता है इसी भावना के साथ सेवा भारती समिति रायगढ़ ने रायगढ़ की अनेक सेवा बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों के घरों को दीपावली की जगमगाहट दी।
सेवा भारती के सदस्यों ने रायगढ़ की तीन बस्तियां , बूढ़ी माई उपनगर बस्ती, जूट मिल बांझीन पाली बस्ती, बोईरदादर अंबेडकर नगर बस्ती,में जाकर जरूरतमंद लोगों को दीपावली में उपयोग में आने वाली सामग्री वितरित की।सेवा भारती समिति विगत पांच वर्षों से ऐसे ही सेवा कार्य कर रही है एवं आगे भी तत्परता से ऐसे कार्य करने के लिए संकल्पित है।
