Raipur News : अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51 वी बैठक सम्मेलन का समापन

by Kakajee News

अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51 वी बैठक का आज तीसरा दिन रहा। बैठक के समापन में राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल हुई। राष्ट्रगान और राज्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके,सांसद सुनील सोनी,रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, महापौर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा महापौर नवीन जैन उपस्थित रहें। 3 दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हुआ देश भर के महापौर बैठक में शामिल हुए।

कार्यक्रम के समापन में पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा.यह हमारे लिए सौभाग्य है कि देश भर से महापौर यहां आए हुए है। यहां सफल सम्मेलन आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ के लोग सहज और सरल है इतने सरल लोग तो मध्यप्रदेश में भी नही है इसलिए ही कहते है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।

अपने शहर को कैसे सुंदर और स्वच्छ बनाना है इसपर बात हुई है। भाषण के दौरान कार्यक्रम में आए महापौर को सुझाव देते हुए राज्यपाल ने कहा कि दलगत राजनीति से उठकर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है यह बात है। जनता की अपनी मांग और समस्या क्या है यह जानने की कोशिश करे। आज हमारा राजभवन जनभावन में बदल चुका है लोगों की समस्या दूर करने का प्रयास करती हु। राजभवन के सभी परंपराओं को तोड़ते हुए मैंने काम किया है।

इस सम्मेलन में जो अलग अलग चर्चाएं हुई है, वह विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। पार्षदों और महापौर से जनता सीधे स्वरूप से जुड़ती है। आप सभी नगरीय निकायों के प्रमुख है हम जितना व्यवहारिक उपायों को अपनाएंगे उतना ही विकास होगा। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्यपाल ने सुझाव देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पार्षद और महापौर को भी अन्य राज्यों में भ्रमण करा कर वहां की कार्यों के बारे जानकारी प्राप्त करे।

Related Posts