बारिश के चलते पानी भर जाने की वजह इन दिनों जीव-जन्तु सुरक्षित स्थान की तलाश में बाहर निकल आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मैनपुरी जिले के करहल से सामने आया है। यहां एक सांप निकलकर बेड पर सो रहे दो भाइयों के पास पहुंच गया।
बेड पर बैठे सांप को देखकर दोनों भाइयों के सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई। जब तक दोनों भाई सांप के बारे में किसी को कुछ बता पाते इससे पहले ही उसने डंस लिया। सांप के डंसते ही दोनों ने शोर मचाया और फिर बेहोश हो गए। घर वाले मौके पर पहुंच और दोनों को बेहोशी की हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है। बाद में ग्रामीणों ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वा दिया। ग्रामीणों ने अनुसार जिस सांप ने डंसा है वह नागिन है। क्षेत्र में चर्चा है कि नागिन बदला लेने आई थी।
करहल क्षेत्र के ग्राम सहन निवासी अशोक प्रजापति का 17 वर्षीय पुत्र संकित और 16 वर्षीय पुत्र अंकित घर के बेड पर सो रहे थे। रविवार को तड़के अचानक वहां पहुंची नागिन ने दोनों को डस लिया। दोनों की नींद खुली तो नागिन को देखकर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोरगुल होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिवारीजन दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों का कहना है कि दोनों बेहोशी की हालत में हैं। अगले 72 घंटे दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं।
नागिन द्वारा डसे जाने की खबर पर ग्रामीणों ने किशनी क्षेत्र से सपेरों को बुला लिया। उन्होंने आनन फानन में घर के अंदर से ही नागिन को घेराबंदी कर पकड़ लिया। कुछ ग्रामीण नागिन को मारना चाहते थे। लेकिन कुछ ग्रामीणों के कहने पर नागिन को मारा नहीं गया और उसे सपेरों के हवाले कर दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। सपेरों द्वारा नागिन को पकड़ने का वीडियो भी वायरल हो गया।