खाने की तलाश में पहुंचा हाथी एक बिल्डिंग के अंदर फंस गया, और फिर………..देखें वीडियो..

by Kakajee News

डेस्क न्यूज। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में दो हाथी घुसे तो वहां हड़कंप मच गया था। अब एक वैसी ही घटना सामने आई है जब एक बिल्डिंग में एक हाथी घुसा। इस वीडियो की मजेदार बात यह है कि हाथी इस बिल्डिंग से झुककर बड़े ही आराम से निकल रहा है। बताया जा रहा है कि हाथी इस बिल्डिंग में खाने की तलाश में गया हुआ था।


दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी साकेत बडोला ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथी एक बिल्डिंग में फंसा हुआ दिख रहा है। वह इससे बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है, वह बाहर के एक गेट पर पहुंचकर फंसा था लेकिन उसने हार नहीं मानी।

आखिरकार यह हाथी कुछ ही देर में सफलतापूर्वक बिल्डिंग से बाहर निकल आया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वह छोटे से दरवाजे के जरिए बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। पहले उसने आगे के दोनों घुटनों को झुकाया और फिर इसके बाद पीछे का हिस्सा झुकाकर बाहर निकल आया। जब हाथी बरामदे में पहुंचा तो दोबारा फिर उसने ऐसा ही किया।

इस वीडियो को साकेत बडोला के अलावा वन अधिकारी सुशांत नंदा ने भी शेयर किया है। उन्होंने तो यह भी बताया कि हाथी के पास किसी भी स्तनपायी की तुलना में बेहतर गंध रिसेप्टर्स हैं। कुत्तों की तरह वे भी भोजन को दूर से सूंघ सकते हैं चाहे कितने मील दूर हो। इस पूरी घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया।

यहां देखें वीडियो..

Related Posts