Breaking News : आनलाईन स्कूटर खरीदने के चक्कर में आरक्षक ने गंवाई लाखों रूपये, पैसे पूरे दे दिये नही पहुंची स्कूटर………पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

धमतरी। पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक आनलाईन ठगी का शिकार हो गया है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आरक्षक से ओला कंपनी की स्कूटर खरीदने के नाम से उससे 1 लाख रूपये ठगी की गई है। मामले की शिकायत आरक्षक ने रूदी पुलिस थाने में दर्ज करा दी है। उक्त मामला धमतरी थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन धमतरी में पदस्थ आरक्षक वेदराम देवांगन गत 26 अगस्त को ओला कंपनी का स्कूटर खरीदने के लिए गूगल साईट मे जाकर ओला कंपनी का सम्पर्क नंबर लेकर उस नंबर पर फोन लगाकर स्कूटर खरीदने के लिए चर्चा किया। जिस पर फोन में अज्ञात व्यक्ति ने उसे बुकिंग चार्ज के नाम पर 499 रूपए फोन पे के माध्यम उनके खाते में जमा करने के लिए कहा।

जिसके बाद आरक्षक ने पैसा जमा कर दिया और फिर अज्ञात व्यक्ति ने स्कूटर डिलिवर के नाम से पांच किस्तो में फोन पे के माध्यम से करीब एक लाख रूपए अपने खाते में जमा करवा लिया।

इसके बाद 5-6 दिन मे स्कूटर उसके पता पर भेजने का भरोसा दिलाया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक स्कूटर आरक्षक के पास नही आया है। ऐसे में आरक्षक खुद को ठगी का शिकार होने अहसास हुआ और उसने इस मामले की लिखित शिकायत रूदी पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Related Posts