रायगढ़ । कांबिंग गस्त/पेट्रोलिंग दौरान चौकी प्रभारी जूटमिल कमल किशोर पटेल को मुखबीर से सूचना मिला कि दो बाहरी व्यक्ति जड़ी बूटी बेचने के बहाने ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड पर आने जाने वाले लोगों और मुसाफिरों को मोबाइल फोन दिखाकर सस्ते में खरीद लेने का ऑफर दे रहे थे जिस पर चौकी प्रभारी एवं हमराह स्टाफ दोनों संदिग्धों को मौके पर पहुंचकर दोनों से नाम पता पूछताछ कर उनके पास रखें बेचने वाले 5 मोबाइलों के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहे थे , जिन्हें हिरासत में लेकर चौकी लाया गया ।
संदिग्ध अपना नाम निसार खान पिता अबरार खान उम्र 34 वर्ष और सद्दाक खान पिता शखरूम खान 28 साल दोनों निवासी करमुलापुर बेहटा बहता थाना सफदरगंज, जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताएं जिनके पास रखे सैमसंग, रेडमी, ओप्पो इंफिनिक्स 5 मोबाइल कुल कीमत 20000 जप्त कर मोबाइल फोन चोरी के होने के संदेह पर जूटमिल पुलिस द्वारा दोनों संदिग्ध के विरुद्ध 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को आज दोपहर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है जहां आरोपियों के विरुद्ध जेल वारंट पर दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी व हमराह स्टाफ शामिल थे।