Raipur News: रसोईया संघ ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर एक घटें का किया चक्का जाम

by Kakajee News

रायपुर । अपने मांगों के प्रति एकता दिखाते हुए रसोईयों ने जिला मुख्यालय के एनसीसी मैदान से होते हुए लगभग 3 किलोमीटर रैली की शक्ल में होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । साथ ही 1 घंटे तक कोंडागांव नारायणपुर मोड़ NH 30 पर चक्का जाम कर प्रदर्शनकारियों ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ।


आपको बतादे की पिछले डेड सप्ताह से स्कूल मध्यान भोजन रसोईयों ने अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कों लेकर धरने पर बैठे हैं। 50/ रूपये प्रतिदिन के दर से रसोईया कर्मचारी काम करते हैं। अपने मानदेय को बढ़ाने , एवं नियमित करण, को लेकर आज चक्का जाम किए ।


संभागीय संरक्षक दयालु राम भारद्वाज ने कहा कि हम 1995 से इस कार्य पर हैं और अब तक हमें जिस हिसाब से मानदेय दिया जा रहा है वह हमारे सम्मानजनक स्थिति में नहीं है और शासन हमारी बातों को अनसुना करते आ रही है यदि शासन हमारी मांगों को अनसुना करेगी तो हमें संभागीय स्तर पर चक्का जाम करने पर विवश होना पड़ेगा

Related Posts