रायगढ़. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे बरसो से बनी केलो विहार कालोनी वासियों को जल्द ही उनकी जमीन का पट्टा मिलने की आस जगी है। चूंकि बीते 25 सालों से अधिक समय से वहां के रहवासियों को मकान बनने के बाद भी पट्टा नही दिया गया है। इससे पहले मध्यप्रदेश शासन के समय से ही यहां के रहवासियों ने समिति के माध्यम से कई बार मुख्यमंत्रियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन के जरिए अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए भूमि का पट्टा आबंटित करने की मांग की थी। लेकिन फाईलों में कैद केलो विहार कालोनी के रहवासियों के सपने पूरे नही हो पा रहे थे। दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी एक ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द जमीनों के पट्टे आबंटित करने का आग्रह किया था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कलेक्टर भीम सिंह को कालोनीवासियों के साथ बैठकर इस समस्या का निदान करने को कहा है। जिसको लेकर अब यह आस जगी है कि सालों पुराना मामला निपट जाएगा और कालोनीवासियों को उनके घर के पट्टे मिल सकेंगे।
इस संबंध में केलो विहार कालोनी के संचालक आईएस परिहार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कलेक्टर ने केलो विहार कालोनी के जमीन पर बने मकानों के पट्टे देने के लिए कालोनीवासियों की बात को गंभीरता से सुनने के बाद उनके तत्काल निराकरण तथा पट्टा जारी करने का आश्वासन दिया है।