जीओ कंपनी के अधिकारियों ने खुदवा दी नई सडक़, निगम व उद्योग कार्यालय के अधिकारियों को नही दी जानकारी

by Kakajee News

रायगढ़. चक्रधर नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हाल ही में लाखों लागत से नई सडक़ का निर्माण कराया गया था और इस सडक़ के बनने से छोटे व मध्यम उद्योग संचालकों को कुछ राहत इसलिए मिली थी, चूंकि लंबे समय से जर्जर सडक़ के चलते उनके काम प्रभावित हो रहे थे। लेकिन मात्र एक माह पहले बनी लाखों की सडक़ को बीचो बीच जीओ कंपनी के इंजीनियरों ने न केवल खोद डाला बल्कि नई सडक़ का अस्तित्व भी खत्म करने के लिए अपनी मनमानी कर दी है।
औद्योगिक परिक्षेत्र में नई सडक़ का निर्माण के बाद जीओ कंपनी द्वारा अपने केबल बिछाए जाने के लिए यह सडक़ खोई है, जिसकी न तो अनुमती नगर निगम के पास से ली गई है और न ही उद्योग कार्यालय को इसकी जानकारी दी है। जीओ कंपनी के एक अधिकारी ने मौके पर करा रहे काम के बारे में केवल इतना ही बताया कि सडक़ पर उनका जीओ कंपनी द्वारा नेट तथा मोबाईल संबंधी केबल बिछाया जा रहा है और इसलिए सडक़ को खोदा गया है। जब उनसे यह पूछा गया कि सडक़ खोदने के लिए कोई अनुमति ली गई है क्या तो वे वहां से खिसकते नजर आए। ऐसा नही है कि जीओ कंपनी द्वारा चक्रधर नगर स्थित औद्योगिक परिक्षेत्र में ही इस प्रकार की मनमानी की जा रही है। इससे पहले भी शहर के कई जगहों में निगम की जानकारी के बगैर गड्ढे व सडक़ खोदकर अपने केबल बिछा दिए हैं और इनके उपर कोई कार्रवाई नही होनें से मनमानी लगातार जारी है। नई सडक़ खोदने के मामले में लघु व मध्यम उद्योग संचालकों ने जीओ कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Posts