भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 23वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही केएल राहुल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में दिखे और आउट होने से पहले मैच में दमदार फिफ्टी लगाई। इस मैच में 53 रन बनाकर रोहित टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है। श्रीलंका के दिग्गज ने 2007 से 2014 तक खेले 5 टी20 वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए हैं। जयवर्धने इस टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 1000 से अधिक रन दर्ज है। वहीं उनके बाद इस सूची में नाम वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जबकि तीसरे नंबर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं।
क्रिस गेल ने 2007 से 2021 तक 33 मैचों में 965 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने सिर्फ 23 मैचों में ही गेल के काफी करीब पहुंच गए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 2007 से 2022 तक 35 मैचों में 904 रन बनाए हैं। इस मैच में उतरते ही रोहित टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में खेलने उतरे रोहित का ये 35वां टी20 वर्ल्ड कप मैच है, जबकि दिलशान के नाम भी इतने ही वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
