पत्नी की गला घोंट कर हत्या के बाद पति थाने में दर्ज कराया सीढ़ियों से गिरकर मौत होने की झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने किया मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

रायगढ़ । लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनेकेला में महिला के संदिग्ध मौत की जांच पर लैलूंगा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा एसडीओपी दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर संदिग्ध मर्ग की गंभीरता पूर्वक जांच कर संदेही मृतिका के पति पर निगाह रखे हुये थी। दूसरी ओर जांच कार्यवाही में पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर संदेही के हत्या कारित करने के पुख्ता साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपी के फरार होने से पूर्व हिरासत में लेकर हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.10.2022 को थाना लैलूंगा में सूचनाकर्ता किशोर पटेल पिता डिलेश्वर पटेल उम्र 34 साल साकिन ग्राम बनेकेला उसकी पत्नी उर्मिला अगरिया (उम्र 30 साल) की घर के सीढियों से गिरकर मौत हो जाने की मर्ग रिपोर्ट दर्ज करातें हुए बताया कि उसका उर्मिला के साथ वर्ष 2010 से प्रेम संबंध था, उर्मिला को शासन द्वारा सामुहिक विवाह योजनाओं के तहत विवाह कर पत्नी बनाकर रखा था जिससे एक लडका 08 साल का है । उर्मिला वर्तमान में गर्भ से थी, दिनांक 25/10/2022 के करीब 03/40 बजे घर के बाहर सीढियों से उतरते समय गिर गई। तब ईलाज हेतु सीएचसी लैलूंगा लाकर भर्ती किए थे मृतिका उर्मिला की डिलवरी समय हो गया था लेबर पेन चालू हो गया था कि ईलाज के दौरान डाक्टर साहब फौत होना बताये कि रिपोर्ट पर मर्ग इंटिमेशन चाक कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया ।

मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोगों से पूछताछ किया गया । जांच पर सामने आया कि शादी के बाद से किशोर पटेल उसकी पत्नी उर्मिला को हमेशा लडाई झगडा मारपीट करता था और किशोर पटेल का किसी अन्य लडकी से प्रेम संबंध होने की जानकारी उर्मिला को होने पर दोनों के बीच लडाई झगडा और बढ़ गया था ।

जांच प्रारंभिक जांच में ही मर्ग को संदिग्ध मानकर मृतिका के पति को संदेह पर रखे हुये थी, गवाहों, घटनास्थल तथा शव निरीक्षक उपरांत मृतिका के पति पर निगाह रखा गया था, मृतिका के दाह संस्कार पश्चात पुलिस संदेही किशोर को पूछताछ के लिये थाने लायी जिससे कड़ी पूछताछ पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर घटना का वृतांत बताया जिसमें यह बात सामने आया कि दिनांक 25/10/2022 को किशोर पटेल का अन्य लड़की का प्रेम संबंध की बात को लेकर उसकी पत्नी उर्मिला के साथ झगड़ा विवाद हुआ था, किशोर पटेल ने उर्मिला (मृतिका) को किसी ठोस वस्तु एवं तकिया से मुंह, नाक, गला को दबा कर मार डालना ।

मृतिका के दोनों गाल, होंठ, हाथ, कलाई में चोट के निशान थे। मृतिका के शव का पी.एम. रिपोर्ट पर मृतिका की मृत्यु गला घोंटकर हत्या करना लेख करना और किशोर पटेल के द्वारा सजिश रचकर मृतिका की मृत्यु को सीढी से उतरते समय गिरने से चोट लगने पर फौत होना मृतिका के मृत्यु को छिपाकर झूठा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराना जांच पर पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201, 182, 211 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लिये गये आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । लैलूंगा के सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सउनि चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक राजू तिग्गा, महिला आरक्षक लीलावती उरांव की अहम भूमिका रही है ।

Related Posts