रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में आज उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब मानसिक तनाव से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। मगर ऐन वक्त पर 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचा ली।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टाटीबंध इलाके में स्थित भारत माता स्कूल के पीछे एमआईजी 883 में एक महिला ने मानसिक तनाव से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की।
परिजनों की सूचना के बाद 112 टाइगर टू वाहन पर तैनात जवान भारतेंदू साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल ने ऐन वक्त पर पहुंचकर महिला की जान बचा ली और पंखे से लटककर जान देने वाली महिला को फंदा काटकर नीचे उतारा गया।
परिजनों के द्वारा इस मामले की जानकारी महिला के मायके जयपुर में दे दी गई है। जिसके बाद फांसी पर लटक रही महिला के मायके और ससुराल वालों ने समय पर पहुंचकर जान बचाने के लिये 112 टाइगर टू का आभार जताया है।