शहीद चौक में लगा लंबा जाम, लोग परेशान, सड़क पर लगातार बढ़ रहा ट्रैफिक का दबाव, मरीन ड्राईव बंद होनें से पड़ा है असर

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ शहर से हृदय स्थल शहीद चौक में आज सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लंबा जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी कतार के साथ साथ दुपहिया वाहन और पैदल यात्री घंटो परेशान रहे। कारण था दो वैकल्पिक मार्ग जो कि केलो नदी के किनारे मरीन ड्राईव के नाम से बनाए गए थे वह केलो के गंदा पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने के नाम पर बीते डेढ साल से बंद पडा है।

मरीन ड्राईव के बंद होनें से केलो पुल पर ट्रैफिक दबाव चार गुना बढ़ रहा है और आज सुबह जब सडक के हिस्से में सुधार कार्य के लिए निगम ने रास्ता बंद किया तब देखते ही देखते शहीद चौक से लेकर चक्रधर नगर चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गई और देखते ही देखते यह जाम रामनिवास टाकीज चौक तक पहुंच गया।


इस जाम की जानकारी टेªफिक विभाग को लगी या नही इसकी जानकारी नही है लेकिन कोर्ट, कलेक्टेªट के अलावा अपने घरों को जाने वाले लोग कई घंटे तक यहां परेशान रहे। राहगिरों ने निगम को जमकर कोसा चूंकि लंबे अर्से बाद केलो पुल के बंद होनें से यह जाम लगा था। इससे पहले जब दोनों मरीन ड्राईव चालू थी तब कभी भी शहर के इस स्थल पर जाम की स्थिति नही बनी लेकिन आज लगे जाम ने यह बता दिया कि निगम के सोते हुए अधिकारी लापरवाह ठेकेदार के अलावा जिम्मेदार पद पर बैठे नेता भी चुप्पी साध चुके हैं।

इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर भीम सिंह ने कुछ दिन पूर्व निगम से दोनों मरीन ड्राईव के निर्माण कार्य में होनें वाली देरी को लेकर जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्हें भी गुमराह कर दिया गया। आज स्थिति यह है कि दोनों मरीन ड्राईव अपना पुराना स्वरूप खो चुकी है और करोड़ो के निर्माण से बनी यह सडकें लगभग गायब हो चुकी है और इनके बंद होनें से शहर में यातायात का दबाव चार गुना बढ़ गया है। समय रहते अगर मरीन ड्राईव को फिर से सुधार करके शुरू नही किया गया तो रोजाना शहर के शहीद चौक के अलावा रामनिवास टाकीज चौक, चक्रधर नगर चौक, हेमू कालाणी चौक में ऐसे ही जाम के नजारे देखने को मिलेंगे।

Related Posts

Leave a Comment