तमनार के ग्रामीणों ने मनाया शौर्य दिवस

by Kakajee News


रायगढ़।आज दिनॉक 5/1/2021 को ग्राम पंचायत गारे तमनार जिला रायगढ छत्तीसगढ़ में जबरदस्त तरीके से शौर्य दिवस मनाया गया, गारे 4/6एवं डोलेसरा तमनार रायगढ छत्तीसगढ़ में हुई जीत जो अभी वर्तमान स्तिथि में आवश्यकता से अधिक खनन परियोजनाएं मंजूरी सरकार ने दिया था वह खारिज कोर्ट ने कर दिया है इस अवसर पर तमनार विकास खंड के 56 गॉव के कोयला सत्याग्रहीयों जिसमें पेलमा, गारे, कुंजेमुरा, बिजना, हमीरपुर, उरबा, जरहीडिही, मिलूपारा, कुड़केल, सराईटोला, हिंझर, सेमीजोर तमनार,सॉरसमॉल कोसम पाली, धर्मजयगढ़ विकास खंड कोयला
प्रभावित लोगों में सजल मधु, अशोक शर्मा और लीलावती राजपूत,मुड़ागॉव,बजरमुड़ा,बॉधापाली,पाता,आदी अनेको गॉव के कोयला प्रभावित लोगों ने खुशी जाहिर किया है आगे भी भविष्य मे यह लड़ाई जारी रहेगी यह संकल्प लिया, यह कार्यक्रम में आयोजक मेहनतकश मजदूर किसान एकता समिति गारे, जन चेतना रायगढ छत्तीसगढ़, आदिवासी महिला महा पंचायत तमनार रायगढ छत्तीसगढ़ एवं समस्त कोयला सत्याग्रही आदिवासी जनजाति के प्रमुख शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।आज ही के दिन तमनार ब्लाक के लोगों के ऊपर जिन्दल उद्योग को दी जाने वाली कोयला खदान को लेकर होने वाली जनसुनवाई के दौरान पुलिस की बर्बरता का शिकार सैकड़ो ग्रामीण हुए थे।

Related Posts