अज्ञात महिला का शव मिला, गला घोटकर हत्या की आशंका, जुर्म दर्ज

by Kakajee News

रायगढ़ । लैलूंगा क्षेत्र के भेलवाटोली-खम्हार गांव के बीच जंगल में महिला की संदिग्ध लाश मिलने के मामले में पीएम उपरांत पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एल.पी. पटेल को ग्राम भेलवाटोली- खम्हार के बीच जंगल में एक अज्ञात महिला उम्र करीब 25-30 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना मिला । सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। भेलवाटोली एवं खम्हार गांव के बीच जंगल में एक 25-30 वर्षिय महिला की लाश पडी थी । शव से बदबू आ रही थी, शव 3-4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था । मृतिका का जीभ और आंख बाहर निकल आये थे, नांक से खून जैसा पदार्थ निकला था । शरीर में नीले रंग की लेगिस, पीले रंग की समिज व गुलाबी स्वेटर पहनी तथा गले में दुपट्टा चुनरी नीले रंग का गले में सरफांसी गांठ बांधा हुआ था । शव का शॉर्ट पी.एम. कराने पर डॉक्टर द्वारा हत्यात्मक लेख होने तथा मर्ग जांच में अज्ञात मृतिका का गला घोंटकर हत्या कर लाश को सराई झाडियों के जंगल में छिपाना पाये जाने पर 13 जनवरी को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Related Posts

Leave a Comment