नवनिर्वाचित सरपंच ने कुछ ग्रामीणों पर उनकी हत्या कर गांव की सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। परिवार के युवक के मोबाइल में रिकॉर्डिंग से इसका भेद खुला है।
ग्रामीण भी रिकार्डिंग में हुई बातचीत सुनकर हैरान रह गए। इसे लेकर गांव में पंचायत भी की गई। जिसके बाद सरपंच ने पुलिस को शिकायत दी। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ बरोदा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच कर पर्दा उठाया जाएगा।
गांव बरोदा ठुठान पंचायत में इस बार सीमा सरपंच निर्वाचित हुई हैं। सीमा ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि 16 नवंबर को गांव के अजय ने उनके भतीजे विक्रम का मोबाइल लिया था। इसके बाद अजय ने कुछ दूरी पर जाकर गांव के राहुल के मोबाइल पर उसके भतीजे के फोन से बातचीत की थी। बातचीत के बाद उसने विक्रम का मोबाइल लौटा दिया। सीमा ने बताया कि उसी दिन विक्रम उनके घर आया तो उनके बेटे ने फोटो देखने के लिए विक्रम का मोबाइल लिया। उसे रिसाइकिल बिन में एक ऑडियो क्लिप मिली। क्लिक करके सुना गया तो वह हैरान रह गया।
ऑडियो में अजय गांव के राहुल से बातचीत कर रहा है। बातचीत में गांव के अजीत, लीलू, जसबीर, रोहित, कौशिक उर्फ कुश के नाम भी सामने आए है। रिकॉर्डिंग से पता चला है कि यह लोग सरपंच की हत्या कर सरकार गिराने की बात कह रहे थे। रिकॉर्डिंग में वह बोल रहे हैं कि जो सरपंच बना है उसकी हत्या कर देते हैं और सरकार गिरा देते हैं। ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत करके मामले का पता किया। तब यह भी सामने आया कि विक्रम के मोबाइल से जब अजय ने बातचीत की तो उसे रिकॉर्डिंग के बारे में पता चल गया था।
अजय ने उसे डिलीट करके विक्रम को मोबाइल वापस दिया था। डिलीट की रिकॉर्डिंग की ऑडियो क्लिप मोबाइल के रिसाइकिल बिन में चली गई, जिससे यह मामला खुल गया। सरपंच ने आरोप लगाया कि उसे और उसके परिवार को मारने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिस पर पुलिस ने मामले में धारा 109 व 115 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।