रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित संस्था श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन रविवार को संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। व्यासपीठ से कोलकाता से आए सरदार दलजीत सिंह एवं सरदार गुरुप्रीत सिंह ने अपने श्रीमुख से श्याम अखंड ज्योति पाठ का मनोहारी वर्णन किया।
अखंड ज्योति पाठ बीच-बीच में कोलकाता से आए 8 कलाकारों की मंडली ने अलग-अलग देवी-देवताओं का रुप धरकर आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए। इस दौरान 301 श्याम भक्त सपरिवार अखंड ज्योतिपाठ में बैठे। आयोजन स्थल श्री श्याम बाबा के अखंड ज्योतिपाठ से गूंजता रहा। रात में भजनों की सुर सलिला बही, जिसमें जयपुर से आमंत्रित मशहूर भजन गायक आयुष सोमानी ने श्री श्याम बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। श्याम भक्त देर रात तक सुमधुर भजनों में झूमते रहे।
महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को जिंदल रोड भगवानपुर स्थित अग्रोहा धाम में शाम 6 बजे से श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक कन्हैया मित्तल के साथ कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजीव शर्मा, जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी, भजन गायक तुषार चैधरी एवं भजन गायक विनय अग्रवाल व साथियों द्वारा श्री श्याम बाबा के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
अग्रोहा धाम में सजा श्यामप्रभु का भव्य दरबार
श्री श्याम मंदिर रजत जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार 21 नवंबर को भगवानपुर रोड वृंदावन कालोनी के सामने स्थित अग्रोहा धाम में अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम शाम 6 बजे से नियत समय पर ही प्रारंभ होगा। इसके लिए अग्रोहा धाम में भव्य व विशाल डोम पंडाल तैयार हो गया है। पंडाल के मध्य में श्री श्याम प्रभु का आकर्षक व भव्य दरबार सजाया गया है, जिसे सौरमंडल का रूप दिया गया है। नीले आसमान व चांद-सितारे के बीच यहां श्री श्याम प्रभु विराजमान होंगे। इस आयोजन में भारत के जयपुर, दिल्ली, टाटा, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, भठली, सरायपाली, बरगढ़, बसना, पिथौरा, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा, बिलासपुर, भाटापारा, पेंड्रा, अकलतरा, नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती, खरसिया, कटघोरा, सूरजपुर, अंबिकापुर, पत्थलगांव, लुड़ेग, लैलूंगा, घरघोड़ा, चंद्रपुर, बरमकेला, सरिया, सारंगढ़ सहित पूरे क्षेत्र से श्याम प्रेमी पहुंच रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम मंडल सहित सभी श्याम प्रेमी तन-मन से लगे हुए हैं।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम में प्रदेश के साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा व अन्य राज्यों से भी श्याम भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए आयोजन समिति की ओर से पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। शहर सहित बाहर से आने वाले श्याम भक्तों के लिए सीएमओ तिराहा, वृंदावन कालोनी, कोटक बैंक अग्रोहा धाम के बगल में वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार की समस्या न आए। श्याम भक्तों के लिए स्थानीय गांधीगंज स्थित राममंदिर से अग्रोहा धाम आने-जाने निशुल्क बस की व्यवस्था की गई है।
श्याम भजन पुष्पांजलि का विमोचन व श्याम बाबा का खजाना
श्री श्याम मंदिर रजत जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को अग्रोहा धाम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान श्याम भजन पुस्तिका श्पुष्पांजल्यि का भी विमोचन किया जाएगा। साथ ही श्याम बाबा का खजाना भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें ड्रा के माध्यम से श्याम भक्तों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। श्री श्याम मंडल, श्री श्याम सरकार सेवा संघ, श्री श्याम सखी मंडल, श्याम दीवाने अखाड़ा परिवार एवं श्याम दीवानों ने सभी बाहर एवं नगर के भक्तों से सपरिवार आकर भजनों का आनंद लेकर पुण्य संचित करने की अपील की है।