दबंगो ने एक परिवार का किया हुक्का पानी बंद, बच्चों को जिंदा जलाने की भी दी धमकी, डर से सहमा परिवार अस्पताल में लिया शरण…..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

कांकेर । आज़ाद देश मे आज भी ऐसे फ़रमान जारी होता देखा जा रहा है जहाँ गांव के दबंगो द्वारा एक परिवार का हुक्का पानी बंद करवा दिया गया। हम बात कर रहे है कांकेर जिले के पखांजुर का जहाँ पीव्ही100 नम्बर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार का हुक्का पानी बंद का फरमान जारी कर दिया।


कांकेर जिले के पखांजुर में परिवार के साथ दबंगों द्वारा मारपीट भी किया गया जिंसमे बच्चों बुजुर्ग महिलाओं पर भी तरस नही आया, बच्चों को पेट्रोल डाल कर जला देने की धमकी दी गई। इतना ही नही महिला को मारने के लिये हतियार लेकर दौड़ाया गया जिंसमे परिवार वालो का कहना है कि बीएसएफ कैम्प की ओर भाग कर जान बचाई ।


वर्तमान में पूरा परिवार पिछले कुछ दिनों से शासकीय अस्पताल में शरण लिए हुए है तीन दिन से बच्चे और पूरा परिवार डरे हुए है, थाने में मामले की शिकायत की गई पर परिवार वाले का कहना है कि अब तक कोई सुनवाई कोई सुध लेने नही पहुँचा, शासन प्रशासन से न्याय की आस में बैठा पूरा परिवार।

इस संबंध में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कि 07 दिसंबर को जयराम नगर मंे मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें दिलीप मंडल को गांव के लोग राजेन्द्र और निमई के द्वारा मारपीट की रिपोर्ट लिखाई गई है जिसको उपचार कराकर मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment