219
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में धान मिंजाई कर घर लौट रहे एक किसान की थ्रेसर मशीन पलटने की घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई मंे जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के कांसाबेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सूजीबहार निवासी एक किसान धान मिंजाई कर घर लौट रहा था इस दौरान थ्रेसर चालक तेज गति अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन खेत में पलट गई। इस घटना में भारी भरकम थे्रसर मशीन के नीचे दबकर किसान की दर्दनाक मौत हो गई।
इस हृदयविदारक घटना के बाद थ्रेसर चालक फरार हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आरोपी थे्रसर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है।
