बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायाधानी कहलाये जाने वाली बिलासपुर नगरी में एक के बाद एक हत्या का मामला सामने आ रहा है। दो दिन पहले दिनदहाड़े एक कांगे्रसी नेता की गोली मारकर हत्या की गुत्थी सुलझी नही थी कि अब एक सनकी प्रेमी ने सरकारी स्कूल के प्रींसिपल की इसलिये हत्या कर दी कि प्रिंसीपल उसकी प्रेमिका छात्रा से मिलने जुलने पर न केवल मना करता था बल्कि उसे स्कूल के आसपास आने के लिये भी टोकता था। इस हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना के बिलासपुर के तारबहार क्षेत्र की है।
बिलासपुर के लिंकरोड देवेंदर गली निवासी प्रदीप श्रीवास्व उर्फ दीपक (52) का मकान है। वे यहां पत्नी अनिता के साथ रहते थे। वर्तमान में पचपेड़ी के सरकारी स्कूल में प्राचार्य हैं। गुरुवार की रात को घर से बाहर गए थे। करीब 11 बजे दरवाजा खुलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी बाहर निकली। पोर्च पर प्राचार्य जमीन पर पड़े हुए थे और सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था।
पति की हालात देख कर महिला ने आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुलाया। पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्राचार्य को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी सनकी युवक कॉलोनी में ही घूम रहा था। रोककर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम उपेंद्र कौशिक बताया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका को प्रचार्य परेशान करता था इसलिए उसने हत्या कर दी आरोपी सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हरदीकला का रहने वाला है। उसने प्राचार्य की हत्या करना कबूल लिया।
बिलासपुर के नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि हत्यारे को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है और उन्होंने यह भी बताया कि यह हत्या प्रेमी ने प्रिंसिपल द्वारा अपनी प्रेमिका छात्र से मिलने-जुलने से रोकने से परेशान होकर की है।