●12 जनवरी को युवा दिवस पर होगा रायपुर सम्मान
रायगढ़। प्रदेश के स्कूल एवं कालेजों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा सामुदायिक सेवा में किए गए उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से दिया जाने वाला राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार की सूची राज्य एनएसएस अधिकारी द्वारा जारी कर दी गई है। सत्र 2019-20 क्रियान्वयन वर्ष 2020 के लिए स्तरीय पुरस्कार हेतु जारी सूची में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से स्कूल स्तर पर रायगढ़ जिला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में सेवारत कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चुना गया है। वही अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय से महाविद्यालय स्तर के दो स्वयंसेवक अक्षत तिवारी शासकीय राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर तथा अटल श्रीवास्तव कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा एवं विद्यालय स्तर से स्वयंसेवसक राजेंद्र कुमार सिंह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा जांजगीर चांपा के आशीष खंडेलवाल को चुना गया है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से एक कार्यक्रम अधिकारी एवं तीन स्वयंसेवसकों सहित कुल 4 लोगों के पुरस्कार हेतु चयन होने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज कुमार सिन्हा एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुशील कुमार एक्का ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना प्रदान की है। रायगढ़ जिला के उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल को प्रदेश स्तर पर पुरस्कार हेतु चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिला के समस्त रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों ने विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामना दिया है । विदित हो कि भोजराम पटेल राष्ट्रीय सेवा योजना के एक समर्पित कार्यक्रम अधिकारी हैं उनकी कार्य दक्षता को देखते हुए विगत दिनों उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक का दायित्व प्रभार दिया गया है । श्री पटेल पूर्व में विश्वविद्यालय स्तर पर भी उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सम्मानित हो चुके हैं।
◆ पुरुस्कार हेतु यह थे चयन के मापदंड …
राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों के चयन हेतु जो मापदंड निर्धारित थे उसमे पिछले 3 वर्ष के नियमित गतिविधियों का आयोजन, स्वयंसेवसकों के पंजीयन में लक्ष्य की प्राप्ति, विश्वविद्यालय को कार्यक्रमों का प्रतिवेदन भेजना, सामुदायिक सहभागिता से संसाधनों का जुटाना, शासकीय एवं जन जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में भागीदारी एवं कार्यक्रम अधिकारी के प्रशिक्षण सहित विभिन्न आयोजनों में इनकी सक्रियता को पुरस्कार के लिए मापदंड माना गया। इन मापदण्डों के आधार पर पहले जिला फिर विश्वविद्यालय से प्राप्त आवेदनों को विशेषज्ञ समिति द्वारा परीक्षण पश्चात राज्य कमेटी को भेजा गया जहाँ से अंतिम चयन किया गया।
◆ युवा दिवस पर राजधानी रायपुर में होगा सम्मान समारोह..
इस वर्ष कोरोना की वजह से राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय पुरस्कार एनएसएस के स्थापना दिवस 24 सितंबर को आयोजित नहीं हो पाया था जिसे
रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजन किया जा रहा है उक्त्त पुरस्कार सम्मान समारोह आगामी 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्थित शहीद राजीव पांडे सभागार शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में संपन्न होगा ।
◆ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ाई थी पुरुस्कार की संख्या..
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर वर्ष 2019 में स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारियों के पुरुस्कारों की संख्या में बढ़ाने की घोषणा करते हुए कॉलेज एवं स्कूल स्तर पर अलग-अलग संख्या निर्धारित की थी। पूर्व में यह पुरस्कार राज्य स्तर पर केवल दो कार्यक्रम अधिकारियों एवं सीमित स्वयं सेवकों को दी जाती थी परंतु अब पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से संस्थागत स्तर पर महाविद्यालय एवं विद्यालय से एक-एक ; कार्यक्रम अधिकारी स्तर पर भी महाविद्यालय और विद्यालय से एक-एक तथा स्वयंसेवसकों में महाविद्यालय से 14 एवं विद्यालय से 06 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पुरस्कार हेतु किया गया है। पूरे प्रदेश से दो एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले 5 जिले से एकमात्र कार्यक्रम अधिकारी का राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन होना गौरव की बात है ।