रायगढ़। सोमवार की सुबह मनुआपाली जामगांव के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सराईपाली क्षेत्र के मनुआपाली व जामगांव पहाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है और युवक की मौत कब हुई कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।