भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय पराक्रम दिवस मनाया जाता है इस वर्ष भी यह कार्यक्रम देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन में आयोजित होगा जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे और देशभर से आए 27 युवाओं से संवाद स्थापित करेंगे।
इस वर्ष नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ से संबद्ध विवेकपुंज युवा मंडल कोंडतराई के स्वयंसेवक नवीन कुमार दुबे का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के कार्यक्रम में करेंगे। बता दें कि नवीन कुमार दुबे का इस कार्यक्रम में चयन नेहरू युवा केंद्र संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ है जिसमें सर्वप्रथम जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया राज्य स्तर की यह भाषण प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में 08 जनवरी को संपन्न हुई, भाषण का विषय ‘ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमृत काल के युग में जीवन और विरासत था’ , प्रत्येक प्रतिभागी को उक्त विषय पर अधिकतम 3 मिनट बोलने का समय दिया गया था, जिसका परिणाम 09 जनवरी को बताया गया। नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ के स्वयंसेवक नवीन कुमार दुबे ने अपने वक्तव्य शैली से निर्णायको के दिलों को जीता और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया , अब वे 23 जनवरी को राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पराक्रम दिवस पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राज्य निर्देशक श्रीकांत पाण्डेय, नेहरू युवा केंद्र रायपुर के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी, नेहरू युवा युवा केंद्र रायगढ़ के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे और राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल ने शुभकामनाए दी है साथ ही सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवकों में खुशी का माहौल है, सब ने नवीन के चयन पर खुशी व्यक्त कि है और बधाइयां दी है।
