Breaking News: गांव में एक बार फिर से भालुओं की दहशत, बाड़ी में काम कर रहे ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में उपचार जारी, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर से भालुओं ने दस्तक देकर ग्रामीणों को भयभीत किया है। इसी क्रम में पेंड्रा से सटे बचरवार गांव में मादा भालू और उसके 2 शावक जंगल से भटककर यहां पहुंच गए और बाड़ी में काम कर रहे ए ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहरी सीमा से सटे हुए गांव में भालुओं के आने से गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। पेंड्रा से सटे बचरवार गांव में मादा भालू और उसके 2 शावक जंगल से भटककर यहां पहुंच गए। ग्रामीणों उन्हें खदेड़ने के लिए मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों भालू भागने लगे और पेंड्रा नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 1 बंटीबहेरा की तरफ भाग रहे थे कि इसी दौरान भालुओं का सामना बाड़ी में काम कर रहे लेखन राठौर से हुआ। जिसके बाद भालुओं ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया और जंगल की ओर भाग गए।


गांव के ग्रामीणों ने घायल ग्रामीण लेखन को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है। गांव में भालुओं के आने का वीडियो स्थानीय युवक हेमराज राठौर ने बना लिया। भालू लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे, जिससे गांव के ग्रामीण अब शाम होते ही अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं।

Related Posts