एयरपोर्ट पर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख का सामान बरामद

by Kakajee News

दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के आधुनिक और व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं हवाई यात्रियों को यात्रा के सुखद शुरुआत का एहसास देती हैं, लेकिन इसी एयरपोर्ट पर चोरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय था, जो फ्लाइट में सवार होने वाले यात्रियों के चेकइन लगेज से महंगे सामानों जैसे- आभूषणों आदि की चोरियों को अंजाम दे रहा था.

लगातार यात्रियों की शिकायतों पर पुलिस टीम ने एयरपोर्ट के विभिन्न एयरलाइन्स विजिलेंस स्टाफ के साथ मिल कर लंबी निगरानी के बाद आखिरकार इनका पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई. साथ ही लगेज से चोरी करने वाले लोडरों के गैंग के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, आईफोन, आईपैड और कीमती घड़ियां बरामद की है.

डीसीपी रवि कुमार के अनुसार आईजीआईए से उड़ान भरने वाले हवाई यात्रियों के लगेज से चोरियों की चुनौती से निपटने के लिए एसीपी वीरेंद्र मोर की देखरेख में एयरपोर्ट थाने के एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुमित कुमार, सतीश यादव, एसआई मुकेश कुमार, संदीप और अन्य की पुलिस टीम अलग-अलग एयरलाइन्स के विजिलेंस स्टाफ के साथ विभिन्न एजेंसियों के लोडरों की निगरानी में लगी हुई थी. इसी क्रम में 11 जनवरी को जॉइंट टीम ने एक लोडर दीपक पाल को उस वक्त दबोचा जब वो फ्लाइट में सवार एक हवाई यात्री के चेकइन लगेज से छेड़छाड़ कर चोरी की कोशिश कर रहा था.

छोटी-मोटी चोरियां करते-करते मारने लगा बड़े हाथ
इस मामले में पुलिस ने दीपक पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वो एयरपोर्ट पर ग्राउंड असिस्टेंस हैंडलिंग एजेंसी में लोडर के रूप में काम करता है और उसे सैलरी के रूप में उसे 18 हजार रुपये मिलते हैं, जो उसके लिए काफी नहीं थे. इसलिए उसने यात्रियों के लगेज से छोटी-मोटी चोरियां करनी शुरू कर दी. धीरे-धीरे ये उसकी आदत में शामिल हो गया. इस दौरान वो उसके जैसे अन्य लोडरों के संपर्क में आया जो उसके आसपास ही रहते थे और लगभग एक ही शिफ्ट में काम किया करते थे.

एक साथ छापा मार कर 7 आरोपी लोडरों को दबोचा
इस तरह से उसने अपना गैंग बना लिया और वो सभी मिल कर हवाई यात्रियों के लगेज से कीमती सामानों की चोरी को अंजाम देने लगे. पूछताछ में उसके खुलासे और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापा मार कर सात और लोडरों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान गौतम कुमार, मोहसिन खान, राहुल यादव, यशविन्दर, पप्पी कुमार, नीरज कुमार और कमल कुमार के रूप में हुई. ये यूपी के गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग इलाके और हरियाणा के नूह जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस द्वारा बरामद समान
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हवाई यात्रियों के चेकइन लगेज से सामानों को चुरा कर एयरपोर्ट के अंदर ही लॉकर या अन्य जगहों पर छुपा देते थे. इसके बाद मौका मिलने पर कपड़ों के अंदर छुपा कर उसे एयरपोर्ट से लेकर बाहर निकल जाते थे. जब चोरी का सारा सामान इकट्ठा हो जाता था तो ये आगे उसे डिस्पोज कर देते थे. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक सोने की चूड़ी (26.88 ग्राम), मोरया के साथ एक सोने का लॉकेट (2.60 ग्राम), दो सोने की अंगूठी (2.69 ग्राम), रुद्रा के साथ एक सोने का लॉकेट (4.45 ग्राम), एक गोल्ड लॉकेट (5.04 ग्राम), एक गोल्ड ईयर टॉप्स (5.59 ग्राम), एक गोल्ड ईयर टॉप्स (4.53 ग्राम) बरामद किया.

इसके साथ ही एक गोल्ड ईयर टॉप्स (2.18 ग्राम), एक सोने की चेन (1.13 ग्राम), एक सोने की चेन (9.31 ग्राम), एक सिल्वर बेबी चूड़ी (11.86 ग्राम), एक जोड़ी सिल्वर बेबी चूड़ी (20.37 ग्राम), एक जोड़ी चांदी बिछिया (21 ग्राम), एक जोड़ी सिल्वर तगाड़ी (338.41 ग्राम), एक एप्पल आई-फोन, एक एप्पल घड़ी, पांच घड़ियां, पांच आई-पॉड, दो लेदर पर्स, 9 अमेरिकी डॉलर और एक लाख 15 हजार कैश बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. साथ ही अन्य चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के साथ रिसीवरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में लग गई है.

Related Posts

Leave a Comment