कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले खाड़ाखोह गांव में मादा भालु के साथ दो शावक अमरूद खाने आए थे उसमें से एक भालु शावक अपनी मां से बिछड़ कर एक ग्रामीण के मकान में जा पहुंचा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के बहरासी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खाड़ाखोह में बीती रात एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ अमरूद खाने पहुंचे थे। इस दरम्यान उसमें से एक शावक अपनी माँ से बिछड़ कर एक मकान में जा पहुंचा। जिससे गांव के ग्रामीण दहशत में आ गए और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह भालु को वहां से भगाया गया।
गांव में भालु घुसने की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद भालु शावक को वापस जगल में छोड़ा गया।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भालु का विचरण होनें से गांव के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। फिलहाल अभी तक भालु के द्वारा किसी प्रकार की जनहानि की घटना अंजाम नही दिया गया है इसके बावजूद भालु की वजह से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
