बनोरा शिविर में मिला 2201 मरीजों को लाभ, 60 मरीजों को मिला ईसीजी सुविधा का लाभ

by Kakajee News

रायगढ़। बाबा प्रियदर्शी राम के करकमलों से स्थापित  अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में आज एक दिवसीय विशाल निःशुल्क  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ । शिविर में 33 विशेषज्ञ एवं  अनुभवी चिकित्सको की टीम  ने अपनी सेवाए दी।


प्रातः 8 बजे से मरीजों का पंजीयन शुरू हुआ शाम 3 बजे तक 876 पुरुष  1035 महिलाए तथा 290 बच्चों सहित कुल 2201 पंजीकृत मरीजों को इलाज का लाभ मिला। शिविर में आने वाले मरीजों का चिकित्सको के परामर्श के बाद आवश्यक खून शुगर बीपी अन्य जांच की गई तत्पश्चात दवाओ हेतु परामर्श दिया गया। बीमारी के लक्षण देखते हुए 60 मरीजों का ईसीजी भी किया गया हैं । प्रबंधन की ओर से मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ साथ  निशुल्क दवाईयां भी वितरण किया गया हैं।  रविवार को  प्रातः 9 बजे पंजीयन के पूर्व दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सो की मौजूदगी में बाबा प्रियदर्शी राम जी के कर कमलों से पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र में पुष्प अर्जित कर निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।


अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट  बनोरा आश्रम परिसर  आज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इलाज के लिए निकटवर्ती राज्य उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के बनोरा, डुमरपाली,बेलरिया, कुकुर्दा,  सकरबोगा, साल्हेओना, बसेनपाली,  जामगांव, नवापारा,  कोयलंगा, रेंगाली, कुमर,  पलसदा,  चीखलापाली, कांटापाली,  बादीमाल , झारगांव, कोतरलिया, कोतमार, जुरडा  लोइंग, महापल्ली , रायगढ़ सहित अन्य गांव के मरीज  पहुंचे। पंजीकृत मरीजों का शाम 5 बजे तक इलाज कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। दवा वितरण हेतु दवा प्रतिनिधियों के संघ की टीम मौजूद थी जिन्होंने दवा का निःशुल्क वितरण किया। शिविर में आए मरीजों का चिकित्सीय परामर्श के बाद ईसीजी, यूरिक एसीड टेस्ट, स्पायरो मेट्रो अस्थमा टेस्ट से जुड़ी आवश्यक जांच पैथोलेब में की गई। लैब जांच के बाद निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।


आश्रम द्वारा किये गये  सेवा कार्य
विभिन्न शिविरो के जरिए रायगढ़ में अब तक  स्वास्थ्य  31293 मरीजों को लाभ मिला वही डभरा  में 48034 मरीजों को लाभ मिला  
 शिवरीनारायण में 6471 मरीजों को  लाभ मिला बनोरा की  आदर  और कोइलीजोर शाखा में क्रमशः 5438 एवं 7348 मरीजों को लाभ मिला स होम्यो पैथिक चिकित्सा पद्धति से रायगढ़ में  46589 मरीजों डभरा में 154, शिवरीनारायण में 4494 मरीजों सकरबोगा में 1166 रेणुकूट में 4342और जिगना में 28298 मरीजों को लाभ मिला स वही नेत्र शिविर के जरिए बनोरा में 6985 डभरा में  3122 शिवरीनारायण में 2326 आदर में 75 लोगो का जीवन रोशन हुआ। बनोरा आश्रम में मौजूद सुसज्जित आपरेशन थियेटर में किए गए हाइड्रोशील आपरेशन के जरिए 777 लोगो को लाभ मिल चुका।  वैश्विक महामारी कोविड के लिए संस्था ने प्रधानमंत्री आपदा फंड में एक लाख ग्यारह हजार रुपए  रायगढ़  कोरोना आपदा फंड में क्रमशः एक लाख इक्कीस हजार एवं दो लाख पांच हजार के सहायता राशि के अलावा कोरोना पीड़ित मरीजों के  सुविधा हेतु एक लाख उनतीस हजार आठ सौ की लागत से 20 एयर कूलर प्रदान किया है।  

Related Posts